झारखंड में 4जी ई-पोश प्रणाली से पीडीएस को मिलेगा तकनीकी सशक्तिकरण : डॉ. इरफान अंसारी
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जामताड़ा, 02 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शुक्रवार को जामताड़ा नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए 4जी ई-पोश प्रणाली का औपचारिक शुभारंभ किया।
मंत्री अंसारी ने इस मौके पर कहा कि राज्य की सभी 25,428 पीडीएस दुकानों को 4जी तकनीक से जोड़ा जा रहा है, जिससे फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी और लाभुकों को समय पर अनाज उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सरकार पीडीएस डीलरों को इस व्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ मानती है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कारण डीलरों के लिए ई-पोश मशीन और मोबाइल ऐप दोनों उपलब्ध कराए गए हैं।
इरफान अंसारी ने बताया कि 2जी तकनीक के कारण लंबे समय से नेटवर्क और तकनीकी समस्याएं आ रही थीं, जिससे लाभुकों और डीलरों दोनों को परेशानी होती थी। 4जी ई-पोश मशीनों के लागू होने से राशन वितरण तेज, निर्बाध और पारदर्शी होगा।
अंसारी ने यह भी स्पष्ट किया कि डीलर कमीशन नियमित रूप से भुगतान किया जाएगा और 2जी से 4जी परिवर्तन की तरह हर डीलर की समस्या का स्थायी समाधान भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडीएस व्यवस्था के साथ पूर्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने पर्याप्त ध्यान नहीं दिया, जबकि वर्तमान सरकार इसे सुधारने में सक्रिय है।
संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 4जी ई-पोश प्रणाली से पीडीएस व्यवस्था और अधिक विश्वसनीय और पारदर्शी बनेगी।कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, पीडीएस डीलर, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



