झारखंड की टीम ने राष्ट्रीय स्कूल हॉकी प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
रांची, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ स्थित लोधीढोंगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में 22 से 27 दिसंबर तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता में शनिवार को झारखंड के अंडर-14 बालक हॉकी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया और राज्य का नाम रोशन किया।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 32 राज्यों एवं इकाइयों की टीमों ने भाग लिया। झारखंड टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अनुशासित खेल, आक्रामक रणनीति और बेहतरीन टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल झारखंड टीम ने लीग और नॉकआउट मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की। टीम ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली को 13-0, दूसरे मैच में केरल को 9-0 तथा तीसरे मैच में जम्मू-कश्मीर को 12-0 से करारी शिकस्त दी।
इसके बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने कर्नाटक को 8-0 से पराजित किया और क्वार्टर फाइनल में बिहार को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम को कड़े संघर्ष के बाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद तृतीय स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में झारखंड टीम ने शानदार वापसी करते हुए मणिपुर को 14-0 से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
टीम की इस शानदार उपलब्धि में कोच सैय्यद मोहम्मद मशरूर एवं मैनेजर राजन गुरुंग के कुशल मार्गदर्शन और प्रभावी प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके उत्कृष्ट प्रशिक्षण और रणनीति के लिए कोच सैय्यद मोहम्मद मशरूर को “बेस्ट कोच अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।
झारखंड के इन उभरते हॉकी खिलाड़ियों की इस सफलता पर खेल प्रेमियों और खेल प्रशासकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की कामना की है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



