जेएसएससी सीजीएल–2023 से चयनित नव नियुक्त अंचल निरीक्षकों एवं कानूनगो ने उपायुक्त से की मुलाकात

रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 (सीजीएल) के माध्यम से चयनित नव नियुक्त अंचल निरीक्षक (सर्किल इंस्पेक्टर सह कानूनगो) एवं कानूनगो ने सोमवार को समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री से औपचारिक मुलाकात की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी नव नियुक्त अधिकारियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह चयन राज्य सरकार की कर्मचारी-केंद्रित एवं दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है। झारखंड सरकार निरंतर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रही है।

उपायुक्त ने नव नियुक्त अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का निर्देश देते हुए कहा कि वे क्षेत्रीय कार्यों, भूमि संबंधी मामलों, राजस्व संग्रहण एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं का गहन अध्ययन करें। उन्होंने सीखने की प्रवृत्ति बनाए रखने, अहंकार से दूर रहने तथा अनुभव के माध्यम से निरंतर ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी।

उपायुक्त ने जनता के प्रति संवेदनशील एवं शालीन व्यवहार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आम लोगों की समस्याओं का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं ईमानदारीपूर्वक समाधान करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने और ग्रामीण विकास को गति देने का आह्वान किया।

नव नियुक्त अधिकारियों ने उपायुक्त के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया। इस दौरान समाहरणालय के कई वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar