निगम प्रशाक ने डेली मार्केट में स्वच्छता व्यवस्था का किया निरीक्षण

रांची, 29 दिसंबर (हि.स.)। शहर में स्वच्छता, सुव्यवस्थित यातायात और आम नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने सोमवार को निगम की टीम के साथ डेली मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण की स्थिति, फुटपाथ और सड़क पर हो रहे अवैध कब्जे, ठेला-खोमचा संचालन एवं आम लोगों के आवागमन से जुड़ी व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।

इस अवसर पर प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि डेली मार्केट शहर का प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। नगर निगम की प्राथमिकता है कि यह क्षेत्र स्वच्छ, सुरक्षित और सुचारु यातायात योग्य बना रहे। उन्‍होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि अवलोकन के क्रम में प्रशासक ने संबंधित पदाधिकारियों को डेली मार्केट क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखने, फुटपाथों पर अवैध कब्जे हटाने, नियमित सफाई सुनिश्चित करने और कचरा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालने के निर्देश दिया गया है। साथ ही दुकानदारों और ठेला संचालकों को निर्धारित सीमा के भीतर ही अपना व्यवसाय संचालित करने को कहा गया, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

निरीक्षण के दौरान अपर प्रशासक संजय कुमार, नगर प्रबंधक सहित निगम के अन्य अधिकारी और अन्‍य कर्मी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar