फुटबाल में न्यू बरटोला ने छपरा मरांडी ब्रदर्स को किया पराजित

रामगढ़, 25 दिसंबर (हि.स.)। उरीमारी घनस्लाईया फुटबाल मैदान में गुरुवार को खेले गए एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू बरटोला के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की।

गुरुवार को खेले गए फाइनल मैच का उद्घाटन समाजसेवी लालबहादुर मांझी, बिरसा मांझी सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया।

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में न्यू बरटोला ने छपरा मरांडी ब्रदर्स को एक गोल से पराजित किया। फाइनल मैच विजेता टीम को अतिथियों ने बड़ा खस्सी और उपविजेता टीम को छोटा खस्सी के अलावे ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके आलावा सेमी फाइनल में खेले गए पचंडा की टीम और इंद्रा की टीम को भी खस्सी देकर सम्मानित किया गया।

इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था।

टूर्नामेंट के सफल संचालन में टूर्नामेंट कमेटी के अमित किस्कू, राज टुडू, सावना हांसदा सहित अन्य का योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश