रामगढ़, 12 दिसंबर (हि.स.)। शहर के साहू कॉलोनी स्थित राम लौलीन साव के मकान में रह रही एक नर्स लवली कुमारी ने शुक्रवार को फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पाकर रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने सीढ़ी में फंदे से लटकी नर्स के शव को उतरवाया और पोस्टपार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिपरबंडा निवासी लवली कुमारी (23) शहर के चट्टी बाजार स्थित बरेलिया नर्सिंग होम में नर्स के रूप में कार्यरत थी। यहां वह फरवरी माह से रह रही थी उसके साथ रह रही अन्य नर्सों ने बताया कि गुरुवार की रात हम सभी नर्सिंग होम से आकर खाना खाकर सोने चले गए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को देखा की सीढ़ी में बंधे एक फंदे से लवली का शव लटका हुआ हैै।
अपनी बेटी की निधन की सूचना पाकर रामगढ़ पहुंचे लवली के राजन मुंडा ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
इधर, पुलिस ने नर्स का मोबाइल जब्त कर छानबीन में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



