रांची के दर्जनों इलाकों में 18 को 03 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
रांची, 17 जनवरी (हि.स.)। विद्युत शक्ति उपकेंद्र पॉलीटेक्निक और सरकारी बस स्टैंड में मीटरिंग यूनिट लगाने से संबंधित कार्य रविवार को किया जाएगा। इसके कारण राजधानी रांची के कई इलाकों में रविवार को 03 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
दोनों विद्युत शक्ति उपकेंद्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक के लिए बिजली सेवा बाधित रहेगी। दोनों विद्युत शक्ति उपकेंद्रों के जिन इलाकों में बिजली सेवा बाधित रहेगी उनमें मेन रोड, सुजाता चौक, क्लब रोड, श्रीरम टोली, बशारटोली, चर्च रोड, कर्बला चौक, रेडिसन ब्लू, स्टेशन रोड, बहु बाजार चौक, गोस्सनर कॉलेज एरिया, फातुल्लाह रोड, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी शामिल है।
इसके अलावा विद्युत शक्ति उपकेंद्र, हरमू से निकलने वाले 11 केवी ओल्ड हरमू फीडर में आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत संरचना के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके कारण ओल्ड हरमू फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान हरमू बाजार, शिवदयाल नगर, इमली चौक, चेतन टोली और बाली बगीचा सहित अन्य क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी बिजली विभाग की ओर से शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। विभाग ने संबंधित क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बिजली से संबंधित जरूरी काम समय से पूर्व कर लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



