सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में प्री बोर्ड-2 की परीक्षाएं शुरू
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
रांची, 07 जनवरी (हि.स.)। आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को और मजबूत करने के लिए झारखंड के सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में बुधवार से प्री बोर्ड-2 की परीक्षाएं शुरू हो गईं।
प्री बोर्ड-2 की परीक्षा में कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के 13,660 स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हो रही हैं। कक्षा 10 वीं में 6,551 और कक्षा 12 वीं में 7,109 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो रही हैं।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से परीक्षा संचालन के लिए विशेष मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। साथ ही विद्यालयों को प्रश्न पत्रों की प्रति सीबीएसई शिक्षा ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराई गयी है। परीक्षा कदाचार मुक्त और सीबीएसई के दिशा निर्देशों के अनुरूप हो, यह शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जा रहा है।
समेकित परीक्षाफल के आधार पर होगी छात्रों की ग्रेडिंग
प्री टेस्ट-2 के बाद संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को संबंधित विद्यालयों के प्री टेस्ट-2 का सम्मिलित परीक्षाफल तैयार करते हुए विस्तृत विश्लेषण रिजल्ट के आधार पर छात्रों की ए, बी, सी और डी ग्रेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। ग्रेड सी और डी के छात्रों के लिए विशेष रेमिडियल कक्षाएं दिवसवार और विषयवार, दो घंटे प्रतिदिन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। विद्यालय प्री टेस्ट-2 संपन्न होने के बाद 10 फरवरी तक प्रतिदिन विषयवार मॉडल टेस्ट पेपर का अभ्यास भी कराएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



