रांची के लापुंग प्रखंड में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 150 ग्रामीणों ने करवाई जांच

रांची, 28 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के तत्वावधान में रविवार को लापुंग प्रखंड अंतर्गत सिरडी साईं ग्राम विकास केंद्र, सिरसा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 150 ग्रामीणों की रक्तचाप, मधुमेह एवं नेत्र रोग की निःशुल्क जांच की गई और उन्हें प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया गया।

शिविर के दौरान स्वास्थ्य सेवा के साथ सामाजिक सहयोग का भी सराहनीय उदाहरण देखने को मिला। कान्हा टेंट एंड कैटरर्स के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, टोपी, मोजा, कॉपी, पेंसिल सहित अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। इसके अलावा शिविर स्थल पर भंडारे की भी व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की, ताकि दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी का विशेष योगदान रहा। शिविर में बरियातू रिम्स रोड स्थित अंकित आई केयर के निदेशक ऑप्टोम अंकित कुमार, अनुपम कुमारी, मोइन अंसारी, ऑल इन वन डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक अमजद सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar