सड़क सुरक्षा समाज के प्रत्येक नागरिक की है जिम्मेदारी : एसपी
- Admin Admin
- Jan 17, 2026

रामगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया। शनिवार को इनरव्हील क्लब और यातायात पुलिस के सहयोग से एक विशेष जागरूकता और हेलमेट वितरण अभियान चलाया गया। शहर के सुभाष चौक पर आयोजित अभियान में एसपी अजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थे।
एसपी अजय कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। हेलमेट पहनने से न केवल कानून का पालन होता है, बल्कि यह दुर्घटना की स्थिति में अनमोल जीवन की रक्षा करता है। इनरव्हील क्लब ऑफ रामगढ़ की ओर से यातायात पुलिस के सहयोग से चलाया गया यह जागरूकता और हेलमेट वितरण अभियान अत्यंत सराहनीय है।
दंड नहीं, सुरक्षा पर जोर
अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों को रोककर इनरव्हील क्लब की ओर से निःशुल्क हेलमेट वितरित किया गया। इस पहल का उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई के बजाय मानवीय, सकारात्मक और प्रेरणादायी दृष्टिकोण अपनाते हुए वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने वाहन चालकों को समझाया कि हेलमेट पहनना केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में जीवन की रक्षा करने वाला सबसे प्रभावी सुरक्षा साधन है। वहीं उपस्थित यातायात पुलिस अधिकारियों ने भी आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सदैव हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएं।
इनरव्हील क्लब की ओर से कहा गया कि कई बार जागरूकता की कमी या संसाधनों के अभाव में लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हेलमेट वितरण जैसे अभियान लोगों को सुरक्षित आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, यातायात प्रभारी गजेंद्र पांडे, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ, सचिव जनेशा वडेरा, मेघा बगड़िया, नीरु साहनी, अनुराधा श्रॉफ, दीपा वडेरा, रंजू अरोड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



