रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शनिवार को चरदी गांव में रोड सेफ्टी मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा विभाग, रिलेशंस और स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब के सहयोग से किया गया। बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह के 10 वें दिन आयोजित इस मैत्री मुकाबले में दिव्यानी 11 और स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया, जिसमें दिव्यानी-11 ने 2–0 से जीत दर्ज कर किया।
मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिव्यानी लिंडा को मैन ऑफ द मैच, आयुषी कुमारी को बेस्ट गोलकीपर, निर्मल कच्छप को बेस्ट डिफेंडर एवं बिनी कुमारी को बेस्ट मिडफील्डर चुना गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला रोड इंजीनियर गौरव कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जन विकास मंच सड़क सुरक्षा पर आधारित जागरूकता नाटक का मंचन किया गया। साथ ही ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
ग्रामीणों और खिलाड़ियों को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ट्रिपल लोडिंग से बचाव, शराब पीकर वाहन न चलाने और 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन न चलाने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में दर्जनों लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



