रामगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के तत्वावधान में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर लारी स्थित कुंज बिहारी चावल मिल परिसर में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मकर संक्रांति की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व समाज को एकजुट करने और सेवा भाव को बढ़ाने का कार्य करते हैं।
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा झारखंड के सहायक जिलापाल और क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि मकर संक्रांति भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाई जाती है। यह पर्व सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है, जिससे मंगल कार्यों की शुरुआत मानी जाती है। भारतीय परंपरा में इस दिन अन्न दान का विशेष महत्व रहा है
इस अवसर पर कई श्रमिक और ग्रामीणों के बीच तिलकुट, चुड़ा और गुड़ का वितरण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में कुंज बिहारी, संजय जैन, सुरेश बौंदिया, राहुल जैन, यश जैन सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



