राष्ट्रीय स्कूली स्केटिंग प्रतियोगिता में रुद्रांश ने जीता एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
रांची, 30 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित आईटीएम ग्लोबल स्कूल, तुरी में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय स्कूली स्केटिंग प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में झारखंड के खिलाड़ी रुद्रांश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया है।
इस प्रतियोगिता में झारखंड स्केटिंग टीम स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अगुवाई में भाग लिया है। प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया गया। पूरे प्रतियोगिता में रुद्रांश शर्मा ने बेहतरीन संतुलन, धैर्य और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए इन-लाइन रोड रेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं एकल स्केटिंग स्पर्धा में सटीक रणनीति के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि स्केटिंग जैसे खेल में भी झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूली स्तर पर स्वर्ण पदक जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलो झारखंड राज्य के उभरते खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है, जरूरत है कि खिलाड़ी पूरी ईमानदारी के साथ निरंतर मेहनत करें।
इस सफलता में कोच और मैनेजर सुभाष यादव, राजेश राम और सुमित शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वहीं इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग सहित राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने रुद्रांश को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



