रामगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। रोटरी रामगढ़ सिटी ने बुधवार को जरूरतमंदों के सशक्तिकरण के लिए रामगढ़ कुंदन को नि:शुल्क ई-रिक्शा प्रदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी मुकेश तनेजा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट समाज में वास्तविक बदलाव लाने वाला है। यह पहल लोगों के जीवन में सकारात्मक असर डालती है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में रीजनल डायरेक्टर विवेक अग्रवाल और पूर्व असिस्टेंट विवेक अजमेरा उपस्थित थे।
क्लब के अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया और कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा लाते हैं।
वहीं प्रोजेक्ट चेयरमैन निधि चौधरी और स्वाति पंसारी ने कहा कि ई-रिक्शा वितरण का उद्देश्य रोजगार बढ़ाना और जरूरतमंद परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि क्लब भविष्य में भी इसी तरह के सार्थक सेवा प्रोजेक्ट लाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



