संघ शताब्दी वर्ष : रांची महानगर में 156 स्थानों पर होगा हिन्दू संगम

रांची, 11 जनवरी (हि.स.)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी फरवरी माह में रांची महानगर के अंतर्गत 156 बस्तियों में हिन्दू संगम का आयोजन किया जाएगा।

इस क्रम में रविवार को संघ कार्यालय, रांची में अक्षत कलश पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें रांची महानगर की सभी 156 बस्तियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में महानगर, नगर पालक एवं बस्ती पालकों की व्यापक उपस्थिति दर्ज की गई।

पूजित अक्षत के माध्यम से सभी बस्तियों में हिन्दू संगम के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। अक्षत पूजन एवं भारत माता की आरती के साथ हिन्दू संगम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

सभी हिन्दू संगम कार्यक्रम स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं बस्ती स्तर पर गठित आयोजन समितियों के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे