
दुमका, 01 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटना में शिकारीपाड़ा में तैनात एसआई हेमंत भगत की मौत बुधवार की देर रात सडक दुर्घटना में हो गई।
उनके पार्थिव शरीर को गुरूवार को सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। एसआई हेमंत भगत लोहरदग्गा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के पोड़ाह गांव निवासी थे।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात दो गिट्टी लदे ट्रकों के आपस में टकर हो गई थी। हादसे के शिकार घायल चालक और खलासी सहित चार लोगों को इलाज के लिए शिकारीपाड़ा, सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद एसआई हेमंत भगत सड़क पर सुचारू रूप से यातायाता बहाल करने के लिए दोबारा घटनास्थल पहुंचे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार स्कोर्पियो की चपेट में आने से उनकी मौत मौके पर ही हो गई। वहीं देवकी प्रजापति नामक एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में एसआई और जवान को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एसआई हेमंत भगत को मृत घोषित कर दिया। वहीं जवान अस्पताल में इलाजरत है।
घटना की सूचना पर दिवंगत एसआई के परिवार दुमका पहुंचा। इसके बाद पुलिस लाईन मैदान में एसआई हेमंत भगत के पार्थिव शरीर को एसपी पितांबर सिंह खेरवार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सलामी दी और श्रद्धांजलि अर्पित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार



