एसबीयू ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2025 में जीता ग्रैंड फिनाले
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के ग्रैंड फिनाले में शानदार जीत हासिल की। एसबीयू ने लगातार 2024 और 2025 में इस सॉफ्टवेयर संस्करण प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर राष्ट्रीय पहचान बनाई। विश्वविद्यालय के अधिकारियों और राज्यसभा सांसद ने छात्रों को बधाई दी।
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एसबीयू की विजेता टीम ने बेहतरीन नवाचार और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। इस वर्ष विश्वविद्यालय की तीन टीमें कुल 18 छात्र फाइनल राउंड के लिए चयनित हुई थीं, जिन्हें गुंटूर, कोल्हापुर और कानपुर में आयोजित अंतिम चरण के लिए भेजा गया।
एसपीओसी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि विजेता टीम में हर्ष कुमार, अंजली केशरी, हर्ष केशरी, अविनाश कुमार, रूपेश और प्रांशु रंजन शामिल थे। जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि एसबीयू ने लगातार दो वर्षों 2024 और 2025 में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (सॉफ्टवेयर संस्करण) में जीत हासिल कर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।
यह प्रतियोगिता वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए नवाचार आधारित तकनीकी मॉडल विकसित करने पर केंद्रित होती है, जो विद्यार्थियों में रचनात्मकता, टीमवर्क और व्यावहारिक ज्ञान को प्रोत्साहित करती है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



