रांची, 16 जनवरी (हि.स.)। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने रांची के धुर्वा क्षेत्र से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका को सकुशल बरामद करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया।
यह सम्मान समारोह आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, रांची में आयोजित किया गया। सुदेश ने इन युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे जागरूक और संवेदनशील लोग ही असली बदलाव लाते हैं। जिसने बच्चों की तलाश में सक्रिय भूमिका निभाई और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की वे सम्मान के हक़दार हैं।
उन्होंने इनके साहस, जिम्मेदारी और मानवता की भावना को प्रेरणादायक बताया और कहा कि ऐसी पहल को प्रोत्साहित करना समाज की सुरक्षा और एकजुटता के लिए जरूरी है। ऐसी पहल से पुलिस को भी सहयोग मिलता है। पुलिस को ऐसे योद्धाओं के प्रति बड़ा दिल दिखाना चाहिए।
सुदेश ने इस अवसर पर बच्चों के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की और कहा कि बच्चों की सुरक्षित वापसी पूरे समाज के लिए राहत की बात है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील किया कि लापता बच्चों के मामलों में त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इन्हें किया गया सम्मांनित
सम्मांनित होनेवालों में डब्लू साहू, सचिन प्रजापति, सन्नी नायक, सुनील प्रजापति, अंशु दांगी,राकेश दत्ता, भानु मुखिया, दिवाकर नायक, महादेव जायसवाल सहित पूरी टीम को सुदेश ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर पार्टी के महासहिव संजय मेहता, केंद्रीय सदस्य डॉ रोहित महतो, रांची जिला उपाध्यक्ष डॉ अमित साहू, रांची जिला बुद्धिजीवी संघ के अध्यक्ष मो सज्जाद सहित अन्यज मौजूद थे।
अभिषेक कुमार सहित कई लोगों हुए आजसू में शामिल
आजसू पार्टी के रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित मिलन समारोह में हजारीबाग लोकसभा और हजारीबाग सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिषेक कुमार सहित जागो झारखंड यात्रा के संयोजक मनमंत बैश समर्थकों के आजसू में शामिल हुए।
दोनों नेताओं को आजसू के केंद्रीय अध्यहक्ष सुदेश कुमार महतो और पार्टी के महासचिव संजय मेहता ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
पार्टी में शामिल होनेवालों में अभिषेक गुप्ता, विकास रंजन, विशाल पवार, नीरज सिंह, संजय यादव, पिंटू रजक, शिवानंद कुमार, सुनील साहू, अमित साहू, अभिषेक कुमार सहित अन्य का नाम शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



