साहिबगंज में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन

साहिबगंज, 25 दिसंबर (हि.स.)। साहिबगंज के रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का गुरुवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में शामिल भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिला मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत आज युवाओं का देश है। आने वाले दिनों में युवा पीढ़ी ही विकसित भारत का नेतृत्व करेगी। भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज इसी प्रतिभाओं को विकसित करने का प्रयास प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में चल रहा है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाएं जीत में खुशी और हार में प्रतिस्पर्धा की ताकत देती हैं। हर युवा को जीवन को खेल की भांति जीना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे