झारखंड सरकार युवा प्रतिभाओं को धर्म और जाति के आधार पर कर रही अन्याय : बाबूलाल
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
रांची, 18 जनवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धनबाद के बाघमारा निवासी अनु कुमारी ने चीन में आयोजित पेंटाथलॉन, लेज़र रन में कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया था। राज्य सरकार ने नौकरी और इनामी राशि देने की बड़ी-बड़ी घोषणा की थी, लेकिन आज तक नौकरी तो दुर पुरस्कार राशि भी नहीं मिली ।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर रविवार को कहा है कि यदि कोई हिजाब नकाब पहनने वाला हो, तो हेमंत सोरेन की सरकार उसे तीन लाख रुपये प्रति महीने की नौकरी ऑफर कर देती है, लेकिन जब झारखंड की आदिवासी, मूलवासी, दलित, गरीब, पिछड़ा परिवार की बेटी हो तो, सरकार उनका हक भी छीन लेती है। उन्होंने कहा यदि दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध करने वाला आरोपित समुदाय विशेष से हो, तो उसके लिए हेमंत सोरेन की सरकार मुआवजे की घोषणा कर देती है, लेकिन दो अपहृत बच्चों को ढूंढ लाने वाले युवा बजरंग दल के कार्यकर्ता हों तो सरकार उनका भी क्रेडिट चुरा लेती है। उन्होंने कहा कि झारखंड में युवा प्रतिभाओं के साथ धर्म, जाति और वोटबैंक के आधार पर अन्याय बंद होना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



