प्रशासन को व्यापारियों की सुरक्षा को देनी होगी सर्वोच्च प्राथमिकता : चेंबर

रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के लॉ एंड आर्डर उप समिति की बैठक मंगलवार को चेंबर भवन में हुई। बैठक में कानून-व्यवस्था को लेकर विमर्श किया गया। राज्य की विधि-व्यवस्था, व्यापारियों की सुरक्षा, पुलिस गश्ती व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और प्रशासनिक समन्वय जैसे विषयों पर बैठक में चर्चा की गई।

बैठक में रामगढ़ जिले के भुरकुंडा क्षेत्र स्थित ज्वेलर्स दुकान में दिसंबर माह में घटित घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया। पीड़ित व्यवसायी की ओर से भुरकुंडा थाना में दिए गए आवेदन के पर चेंबर ने इस विषय पर संज्ञान लेते हुए रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक और झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र भेज कर त्वरित जांच, अपराधियों की गिरफ्तारी और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि आपराधिक घटनाओं और आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण बेहद जरूरी है।

उन्‍होंने कहा कि प्रशासन को व्यापारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। लॉ एंड आर्डर उप समिति के अध्यरक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई, अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी जरूरी है, ताकि अपराधियों में प्रशासन का भय हो। चर्चा में जल्द ही पुलिस व्यवसायी समन्वय समिति की अगली बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

वहीं चेंबर के सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि चेंबर की पहल पर थाना स्तर पर प्रत्येक माह होनेवाली बैठकों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। व्यवसायी और पुलिस के बेहतर को ऑर्डिनेशन से थाना लेवल पर समस्याओं का समाधान हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak