चेंबर ने कई देशों के दूतावासों को निवेश में सहयोग के लिए भेजा पत्र
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने झारखंड में व्यापार, उद्योग और निवेश की व्यापक संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए भारत स्थित कई देशों के राजनयिक दूतावासों को पत्राचार किया है।
इस पहल के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, अजरबेजान, बहरीन, बांग्लादेश, बेलारूस, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चिली, चीन, चेक रिपब्लिक, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इजराइल, इटली, जापान, जॉर्डन, कजाकिस्तान, मेडागास्कर, मलेशिया, नेपाल, नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड, फिलीपींस, रूस और सिंगापुर के दूतावासों को झारखंड में निवेश एवं दीर्घकालिक व्यापारिक साझेदारी के लिए आमंत्रित किया गया है।
भेजे गए पत्र में चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने गुरुवार को चेंबर भवन में हुई बैठक में झारखंड को भारत का खनिज भंडार बताते हुए कहा कि राज्य में देश के लगभग 40 प्रतिशत खनिज संसाधन उपलब्ध हैं, जो इसे मेटल्स और माइनिंग सेक्टर का प्रमुख केंद्र बनाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ग्रीन एनर्जी और क्रिटिकल मिनरल्स, ऑटोमोबाइल पार्ट्स एवं इंजीनियरिंग, फूड तथा फीड प्रोसेसिंग, स्किल डेवलपमेंट और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अपार निवेश संभावनाओं को रेखांकित किया।
यह भी उल्लेख किया गया कि झारखंड सरकार की इंवेस्टकर फ्रेंडली नीतियां, विशेष रूप से झारखंड इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी, राज्य को वैश्विक निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाती हैं। चेंबर ने सभी देशों के राजनयिक प्रतिनिधियों को रांची स्थित चेंबर भवन आने का औपचारिक आमंत्रण भी दिया है, ताकि झारखंड के उद्योग जगत के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर ठोस व्यापारिक एवं निवेश सहयोग को आगे बढ़ाया जा सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चेंबर के महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि झारखंड से एक उच्चस्तरीय व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल उपयुक्त समय पर संबंधित देशों की व्यापारिक यात्रा करने के लिए भी तैयार है। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य को वैश्विक निवेश मानचित्र पर एक सशक्त और विश्वसनीय साझेदार के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



