सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद 17 को

रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। करमटोली स्थित केंद्रीय धुमकुड़िया भवन में मंगलवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में पड़हा राजा सोमा मुंडा के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि हत्याय के विरोध में 16 जनवरी को मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 17 जनवरी को पूरे झारखंड में बंद बुलाया जाएगा।

मौके पर आदिवासी संगठन के विभिन्न प्रतिनिधियों ने कहा कि 07 जनवरी को सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन खूंटी पुलिस अब तक असली अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।

आदिवासी प्रतिनिधियों ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि आदिवासी नेतृत्व और जल-जंगल-जमीन की रक्षा करने वाले की हत्या की गई है।

बैठक में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, देवकुमार धान, चंद्र प्रभात मुंडा, मार्सल बारला, प्रेमशाही मुंडा, लक्ष्मी नारायण मुंडा, जगदीश पाहन, चंदन हलधर मुंडा, अभय भुटकुंव सहित कई प्रमुख आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak