रामगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। बोकारो और रामगढ़ जिले में चोरी कर पैसा खर्च करने वाले सनी करमाली के कई रंग हैं। वह आदतन चोरी करता रहा है। उसकी एक खासियत यह भी है कि वह सिर्फ दिन में ही चोरी करता है। हर बार चोरी में मिले रुपये वह गलत आदताें पर खर्च करता था। आराेपित
जो जेवर चुराता था उसे वह महिलाओं और लड़कियों को दे देता था। इस बात का खुलासा सनी करमाली ने खुद पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष की है। उसने पुलिस को बताया कि वह झुग्गी झोपड़ी में छुप कर रहता था। लेकिन उसका सपना अपना घर बनाने का था। लाखों रुपये चोरी करने के बावजूद वह अपना घर बना नहीं पाया था।
24 वर्ष का बेहद शातिर चोर सनी करमाली का आपराधिक इतिहास है। बोकारो जिले में उसके खिलाफ दो मामले पहले से दर्ज हैं। रामगढ़ में भी अप्रैल महीने में उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हर बार की तरह इस बार भी उसने चोरी की रकम महिलाओं को रखने के लिए दी थी। पुलिस ने जब सनी को गिरफ्तार किया तो उसने छुपाई गई रकम और जेवर का जो ठिकाना बताया, वह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। कई महिलाओं के पास रुपये और जेवर मिले। सनी जिस घर में चोरी की थी वहां उसे लगभग 12 लाख रुपये नगद मिले थे। लेकिन पुलिस सिर्फ 4.12 लाख ही बरामद कर पाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



