मतदाता सूची मैपिंग को लेकर सीईओ ने की मतदाताओं से सहयोग की अपील
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड में वर्तमान मतदाता सूची का विगत एसआईआर सूची से 65 प्रतिशत मैपिंग कार्य पूरा हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्रक्रिया 70 प्रतिशत से अधिक पूरी हो गई है। उन्होंने शहरी मतदाताओं से अपील किया कि वे अपने नाम की खोज और सत्यापन में सक्रिय सहयोग दें।
सीईओ ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए ट्यूटोरियल वीडियो जारी किया गया है, जिसकी मदद से लोग भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या संबंधित राज्य के सीईओ पोर्टल पर जाकर विगत एसआईआर सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं को मैपिंग में कठिनाई हो रही है या जो अन्य राज्यों से आए हैं, वे वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन या अपने राज्य के सीईओ वेबसाइट का उपयोग कर विवरण ढूंढ सकते हैं। झारखंड के मतदाता सीईओ डॉट झारखंड डॉट जीओवॉट इन पर जाकर भी अपनी और परिजनों की जानकारी खोज सकते हैं।
सीईओ ने यह भी बताया कि जिनका नाम नहीं मिल पा रहा है, वे 1950 हेल्पलाइन पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पैतृक मैपिंग से एसआईआर के दौरान कम दस्तावेज देने पड़ेंगे और प्रक्रिया आसान होगी। साथ ही निर्देश दिया कि एसआईआर के दौरान कोई भी योग्य मतदाता सूची से छूटने न पाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



