नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

रामगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। गुरुवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म करने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है। आरोपितों का नाम विकास टुडू और नारायण टुडू है। एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। 24 घंटे के अंदर विकास टुडू और नारायण टुडू को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपितों को गुरुवार को जेल में दिया गया।

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीया बेटी नवीं कक्षा की छात्रा है। वह मंगलवार को दोपहर में बकरी चराने गई थी। इसी बीच नारायण टुडू और विकास टुडू ने जबरन उसे पकड़कर दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देखकर दोनों बेहोशी की हालत में ही छात्रा को छोड़कर फरार हो गए। शाम में होश आने पर नाबालिग घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन गोला थाना पहुंचे और मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश