छात्रवृत्ति के मुद्दे पर तीन वर्ष से सोई थी राज्य सरकार : प्रवीण

रांची, 13 दिसंबर (हि.स.)। आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों की बकाया पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के मुद्दे पर राज्य सरकार तीन वर्ष से सोई हुई थी। उन्होंने कहा कि जब आजसू छात्र संघ ने लोकभवन पर उग्र प्रदर्शन किया और जिलावार आक्रोश मार्च शुरू किया, तब कल्याण मंत्री चमरा लिंडा की नींद खुली है और दिल्ली जाने की बात कर रहे हैं। प्रवीण प्रभाकर ने यह बातें शनिवार को पार्टी के हरमू स्थित कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।

वहीं मौके पर प्रवीण प्रभाकर और पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष नेता हसन अंसारी ने विभिन्न वार्डों के दर्जनों युवाओं को आजसू की सदस्यता दिलाई। हसन अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार को छात्रों–युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। राज्य में छात्रों–युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। आजसू चुप बैठने वाली नहीं है।

कार्यक्रम को युवा महानगर अध्यक्ष अमित यादव, डॉ पार्थ तिवारी, डॉ अमित साहू सहित अन्य ने संबोधित किया।

पार्टी में शामिल होनेवालों में सनी चंद्रवंशी, विवेक श्रीवास्तव, मोहित ठाकुर, मोहित सिंह, गणेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak