सुदेश 14 को जाएंगे हजारीबाग, पार्टी के मिलन समारोह में होंगे शामिल

हजारीबाग, 10 दिसंबर (हि.स.)।

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो 14 दिसंबर को हजारीबाग जाएंगे। सुदेश हजारीबाग के नगर भवन में पार्टी के मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अन्य दलों के नेता, कार्यकर्ता और युवा पार्टी से जुड़ेंगे। मिलन समारोह में पार्टी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मांडू के विधायक निर्मल महतो, प्रमंडल प्रभारी और पूर्व विधायक लंबोदर महतो, प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता सहित कई नेता उपस्थित रहेंगे।

वहीं कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को हज़ारीबाग परिसदन भवन में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला समिति की बैठक हुई।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता उपस्थित थे।

बैठक में केंद्रीय सदस्य विजय वर्मा, सुहानी एक्का,संगीता बारला, संदीप कुशवाहा, प्रदीप मेहता, सिदार्थ शंकर राय सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak