रेलवे परियोजना के खिलाफ शोपियां के सेब किसानों का प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
शोपियां, 08 जनवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में अवंतीपुरा-शोपियां रेल परियोजना को लेकर आज यहां बड़ी संख्या सेब किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि इस परियोजना के लिए उनके खेतों की जमीन ली जाएगी और इससे उनकी आजीविका खतरे में पड़ जाएगी।
प्रस्तावित रेलवे परियोजना के खिलाफ शोपियां जिले में कीगाम में भारतीय सेब किसान महासंघ (एएफएफआई) के बैनर तले स्थानीय सेब किसानों ने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि बिना उनकी सहमति और परामर्श के रेलवे लाइन का काम शुरू किया जा रहा है जो उपजाऊ सेब के बागों से होकर गुजरेगी और इससे हजारों परिवारों की आजीविका पर सीधा खतरा मंडरा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने बाग मालिकों से सलाह किए बिना शुरुआती काम शुरू कर दिया है जबकि किसानों के साथ कोई सही सर्वे या मुआवज़ा प्लान साझा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सेब की खेती ही उनकी कमाई का एकमात्र जरिया है। इस रेल परियोजना से उनकी रोजी रोटी को नुकसान होगा। उन्होंने मांग की इस रेललाइन के प्रस्तावित मार्ग को संशोधित किया जाये जिससे उनके खेतों की जमीन सुरक्षित रहे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने बारामूला-श्रीनगर-ऊधमपुर-जम्मू रेल परियोजना के बाद पांच अन्य परियोजनाएं घोषित की हैं जिनमें से एक अवंतीपुरा-शोपियां रेललाइन भी शामिल है। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा और शोपियां के बीच रेललाइन की लंबाई करीब 27 किलोमीटर होगी। इसका उद्देश्य दक्षिण कश्मीर के दूरस्थ और पहाड़ी इलाकों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ना, जनता और माल (विशेषकर कृषि उत्पाद) की आवाजाही को आसान बनाना तथा पर्यटन एवं व्यापार को बढ़ावा देना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



