सुरक्षाबलों ने आतंकवादी के साथी को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया

श्रीनगर, 23 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी के साथी को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 01 पिस्टल, 05 जिंदा राउंड समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

पुलिस ने कहा कि अवंतीपोरा पुलिस सीआरपीएफ की 185 बटालियन और 50 राष्ट्रीय राइफल्स समेत ज्वाइंट फोर्स ने पुलवामा जिले के वुयान ख्रेव इलाके में एक सर्च और कॉर्डन ऑपरेशन किया। इस दौरान गुलाब बाग त्राल निवासी अब्दुल रशीद हजाम को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से तलाशी के दौरान 01 पिस्टल, 05 जिंदा राउंड समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किया गया अब्दुल रशीद हजाम अवंतीपोरा के पंपोर, त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में आतंकवादियों को लॉजिस्टिक्स सपोर्ट और हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने में शामिल रहा है। उसके खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह