जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र की चतुर्दिक आर्ट गैलेरी में शनिवार को शहर के तेजी से उभरते कलाकार मनीष कुमावत की एकल कला प्रदर्शनी ऊर्जा-द्वितीय की शुरुआत होगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन शाम 5 बजे वरिष्ठ कवि, कथाकार और कला समीक्षक प्रयाग शुक्ल करेंगे। इस मौके पर शहर के कला जगत के कई कलाकार भी मौजूद रहेंगे।
प्रदर्शनी में कलाकार मनीष कुमावत अपनी हॉर्स पर बनी सीरीज में करीब 300 से अधिक पेंटिंग्स को प्रदर्शित करेंगे। इसमें उनके बनाए गए चित्र घोड़े की शक्ति और उसकी सुंदरता को दर्शाएंगे। उनकी कई कृतियां घोड़े के सुंदर रूपों और उनके साथ के परिदृश्यों को प्रदर्शित करेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 15 दिसंबर तक चलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



