शोपियां के केलर डोनाडू में जम्मू-कश्मीर नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी का सम्मेलन और सदस्यता कार्यक्रम
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
जम्मू,, 23 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के दूरदराज़ इलाके केलर डोनाडू में पार्टी सम्मेलन और सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोग, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जो क्षेत्र में बढ़ती राजनीतिक जागरूकता को दर्शाता है।
पार्टी अध्यक्ष आसिफ नबी दार ने मौजूदा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह न्याय देने और चुनावी वादों को पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत नागरिक सुविधाओं जैसे मुद्दों पर बड़े दावे किए गए थे लेकिन जमीन पर जनता अब भी उपेक्षा और खराब प्रशासन के कारण पीड़ित है। दार ने कहा कि केलर जैसे दूरदराज़ क्षेत्रों के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के कई लोगों ने जम्मू-कश्मीर नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी में औपचारिक रूप से प्रवेश किया और पार्टी की नेतृत्व क्षमता और दृष्टिकोण में विश्वास व्यक्त किया। पार्टी नेताओं ने कहा कि दूरदराज़ क्षेत्रों में बढ़ती समर्थन मौजूदा व्यवस्था से जनता की असंतोष का स्पष्ट संकेत है। सम्मेलन का समापन पार्टी नेतृत्व द्वारा शोपियां और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में पार्टी की जमीनी उपस्थिति मजबूत करने और जनता के मुद्दों को उचित मंचों पर उठाने के संकल्प के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



