मनरेगा के नाम बदलने के विरोध में झामुमों किया धरना प्रदर्शन

दुमका, 27 दिसंबर (हि.स.)। मनरेगा का नाम बदलकर वी बी जी राम जी बिल किये जाने के विरोध में सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा झामुमो ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवा बास्की ने किया। इस अवसर पर (झामुमो) की ओर से इस बिल को राज्य हित के लिए खतरा बताते हुए झामुमों बिल का विरोध करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा ने मनरेगा मे संशोधन किया है। इससे यहां के लोगों को यहां के मजदूरों को तबाह करने वाली योजना बनाई जा रही है।

वहीं झामुमों की ओर से यह भी कहा गया कि वीबी जी रामजी बिल राज्य सरकार पर एक बोझ डालने वाला बिल है। बिल संशोधन किया गया है, पहले मनरेगा के तहत 90 प्रतिशत केंद्र सरकार का सहयोग था। लेकिन संशोधन बिल मे केंद्र सरकार 60 प्रतिशत ही योगदान करेंगी। जबकि 40 प्रतिशत अब राज्य को करना होगा। जिससे राज्य सरकार पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। झामुमों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार इस बिल को वापस नहीं करेंगी तो आने वाले समय में सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध होगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष निशिचित वरण गोलदार, नगर अध्यक्ष विजय कुमार दास, राजेश सिंह उर्फ बब्लू, अमित रक्षित सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार