जेएनवी विश्वविद्यालय में परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाई

जोधपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 में होने वाली पीजी (सीबीसीएस स्कीम) व एमसीए/एमबीए सामान्य सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. जी.एस. शेखावत ने बताया कि अब एमए, एमकॉम, एमएससी (द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर) और एमसीए, एमबीए के छात्र तीन दिसंबर तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। वंचित परीक्षार्थियों को यह अतिरिक्त अवसर दिया गया है। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश