जनवि चयन परीक्षा में बच्चों से पूछा गया विशाल पांडा का मुख्य भोजन क्या होता है

धमतरी , 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय कुरुद में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 13 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आयोजित किया गया। इस परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत 7112 में 6556 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं 556 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में बच्चों से कई रोचक प्रश्न पूछे गए।

शनिवार को शिक्षा सत्र 2026 - 27 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कुरुद में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए कुल 80 सीटों के लिए चयन परीक्षा विकासखंडवार आयोजित की गई। इस चयन परीक्षा के लिए जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विकासखंड धमतरी के सात परीक्षा केंद्र में 1734 उपस्थित और 188 अनुपस्थित, कुरूद के आठ परीक्षा केंद्र में 2023 उपस्थित और 167 अनुपस्थित, मगरलोड के पांच परीक्षा केंद्र में 1160 उपस्थित और 61 अनुपस्थित एवं नगरी के छह परीक्षा केंद्र में 1639 उपस्थित और 140 अनुपस्थित रहे। इस तरह चयन परीक्षा में कुल 6556 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं 556 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शिव सिंह वर्मा स्कूल धमतरी के परीक्षा केंद्र से निकले परीक्षार्थी दिव्यांश देवांगन, वेदांश गजभीम, त्रिशा साहू, निष्ठा साहू, चांदनी ध्रुव एवं थनेंद्र सिन्हा ने बताया कि हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पत्र आए थे। फार्म भरते समय जो भाषा चयन किए थे उसके अनुसार प्रश्न पत्र दिया गया था। सभी प्रश्नों को हल किया गया है। परीक्षा में मानसिक योग्यता के 40, अंकगणित के 20 और भाषा परीक्षण के 20 सहित कुल 80 प्रश्न आए थे जो 100 नंबर के थे। कुछ बच्चों ने पेपर को कठिन बताया तो कुछ ने सरल बताया।

विशाल पांडा का मुख्य भोजन क्या होता है

परीक्षा में विद्यार्थियाें से लघु कहानी के माध्यम से कई प्रश्न पूछे गए। उदाहरण के लिए-पेंडेट आभूषण कहां पहना जाता है, निर्भीक शब्द का पर्याय क्या है, कलाकृति शब्द का अर्थ बताएं, चकित शब्द का आशय बताएं, चिड़ियाघर में विशाल पांडा की देखभाल कठिन क्यों होती है, विशाल पांडा का मुख्य भोजन क्या होता है। फूलाेंं के व्यावहारिक उपयोग बतांए, प्रभाव शब्द का अर्थ बताएं जैसे प्रश्न पूछे गए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा