15 जनवरी को एक दिवसीय नियोजन मेला, युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका

भागलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा 15 जनवरी को भागलपुर के राजकीय बालिका इंटर स्कूल में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा। इस नियोजन मेले में राज्य के सभी जिलों से तकनीकी एवं गैर-तकनीकी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

नियोजन मेला को लेकर लेबर कोर्ट कैंपस में मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निजी क्षेत्र की कई कंपनियां इस मेले में शामिल होंगी और योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। अधिकारियों ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा। साथ ही विभाग ने युवाओं को दलालों और एजेंटों से सावधान रहने की सलाह दी है और कहा है कि अभ्यर्थी सीधे नियोजक से संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर