झारखंड में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति जारी करने की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रांची, 04 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड में आदिवासी, दलित एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों की लंबित पोस्ट–मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला और तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ को पदाधिकारियों ने राज्यपाल को बताया कि छात्रवृत्ति भुगतान लंबे समय से लंबित है, जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कई छात्र शिक्षा जारी रखने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं और मजबूरी में पार्ट-टाइम नौकरी का सहारा ले रहे हैं। छात्रों ने एसटी, एससी एवं ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति जल्द जारी करने की मांग की।

राज्यपाल संतोष गंगवार ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग से रिपोर्ट मंगाकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि छात्रों को जल्द राहत मिल सके।

राज्यपाल से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, पीयूष चौधरी, राजकिशोर महतो और प्रताप सिंह शामिल थे।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे