डीएम की पहल पर बैंक खाताधारक को मिला न्याय

जौनपुर,16 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की सक्रियता से एक बैंक खाताधारक को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार काे जनसुनवाई के दौरान लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज निवासी माधुरी देवी पत्नी विजय कुमार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, जेसीज चौराहा शाखा से जुड़े अपने खाते में बिना सहमति धनराशि निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उनकी धनराशि को उनकी जानकारी व अनुमति के बिना बीमा मद में स्थानांतरित कर दिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रकरण की सुनवाई की गई, जहां जांच के उपरांत शिकायत को सही पाते हुए शिकायतकर्ता को उसकी धनराशि उपलब्ध करा दी गई।धनराशि वापस मिलने पर माधुरी देवी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें कंबल भी वितरित किया गया।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में बैंकिंग सेवाओं से संबंधित शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव