जगत सिंह नेगी अनर्गल बोलने के लिए मशहूर: अजय राणा

मंडी, 30 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं जिला किन्नौर के प्रभारी अजय राणा ने मंत्री जगत सिंह नेगी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे अनर्गल और अनाप-शनाप बयानबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय जब जगत सिंह नेगी जंजैहली गए थे तो वहां उन्होंने पीड़ितों की कोई सहायता नहीं की। इस कारण वहां के युवा और स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने काले झंडे व काले बिल्ले दिखाकर अपना विरोध प्रकट किया। अजय राणा ने कहा कि मंत्री नेगी इस घटना का दोष आज तक पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर को देने की कोशिश करते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि यह जनता की अपनी भावनाओं और पीड़ा की प्रतिक्रिया थी। इसमें जयराम ठाकुर का कोई लेना-देना नहीं था। परंतु नेगी जी जब भी कहीं मंच मिलता है तो उसी पुरानी घटना की खुन्नस निकालना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि अब तो जगत सिंह नेगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी बिना समझ और जानकारी के अनाप-शनाप बोलने लगे हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि नेगी जी एक दिन संघ की शाखा में आकर देखें, तभी उन्हें अपनी भ्रांतियों और सच्चाई के बीच का अंतर समझ आएगा। अजय राणा ने कहा कि मंत्री बनने के बाद जगत सिंह नेगी ने संविधान की रक्षा और सत्यनिष्ठा की शपथ ली थी। क्या वह शपथ इसी तरह झूठ बोलने और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने की थी? भाषा की मर्यादा और संवाद का एक स्तर होता है, जो मंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा देता है।

उन्होंने कहा कि नेगी जी का बोलने का तौर-तरीका किसी ज़िम्मेदार मंत्री जैसा नहीं बल्कि गली-मोहल्ले की छिछली राजनीति जैसा प्रतीत होता है। मुख्यमंत्री सुक्खू जी को भी इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि क्या जगत सिंह नेगी जैसे लोग मंत्री बनने के योग्य हैं या नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा