सोनीपत: राष्ट्रीय खेलों में जगवीर मलिक ने जीतेे चार स्वर्ण पदक

सोनीपत, 30 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा

राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सहायक राज्य आयुक्त (विकास) जगवीर मलिक ने नई दिल्ली

स्थित जवाहरलाल नेहरू क्रीड़ांगण में 27 और 28 दिसंबर को आयोजित एसबीकेएफ तेरहवें राष्ट्रीय

खेलों में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया। पचास से पचपन आयु वर्ग में

भाग लेते हुए उन्होंने चार स्वर्ण पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट फिटनेस और अनुशासन का परिचय

दिया।

प्रतियोगिता

के दौरान जगवीर मलिक ने एथलेटिक्स की 800 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़ के साथ-साथ

75 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि से

खेल प्रेमियों, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों तथा उनके पैतृक गांव भैंसवाल कलां में

हर्ष और गर्व का माहौल है। मंगलवार को कामी रोड स्थित पूर्ण मूर्ति परिसर में उनका

भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्ण मूर्ति परिसर के चेयरमैन विजयपाल नैन, सचिव

गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह सहित प्रबंधन और शैक्षणिक विभाग के अधिकारियों ने

उन्हें सम्मानित किया। विजयपाल नैन ने पटका पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन

किया।

विजयपाल

नैन ने कहा कि फिटनेस केवल शरीर तक सीमित नहीं, बल्कि यह संतुलित और सकारात्मक जीवन

की आधारशिला है। नियमित व्यायाम और खेल मानसिक तनाव को कम करने के साथ आत्मविश्वास

बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि पचास वर्ष की आयु पार करने के बाद भी जगवीर मलिक का यह

प्रदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

जगवीर

मलिक ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए अनुशासन, नियमित दौड़ और निरंतर अभ्यास आवश्यक

है। रोजाना अभ्यास का ही परिणाम है कि वे चार स्वर्ण पदक जीत सके। युवाओं से कड़ी मेहनत

और संयम के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वे राष्ट्रीय

और राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स तथा अखिल भारतीय सिविल सेवा कुश्ती प्रतियोगिताओं

में कई पदक जीत चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना