सुक्खू सरकार पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का हमला, बोले राजनीतिक और नैतिक पतन की कोई सीमा नहीं
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
शिमला, 16 दिसंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में राजनीतिक और नैतिक पतन की कोई सीमा नहीं रह गई है। शिमला से जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि अब सरकारी विभाग, जिनका कार्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार करना है, वे राजनीतिक दलों के खिलाफ घटिया पोस्टर और दुष्प्रचार कर ट्रोल आर्मी की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में सरकार के पास गिनाने के लिए कोई ठोस उपलब्धि नहीं है। मुख्यमंत्री और उनकी मित्र मंडली ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सरकारी तंत्र को ही राजनीतिक दुष्प्रचार में झोंक दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की गिरावट आने वाले समय में प्रदेश की छवि और पहचान पर भारी पड़ेगी। नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि राजनीतिक दुष्प्रचार में लिप्त लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।
नशे के मुद्दे पर सरकार की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिस कर्मियों का तबादला पार्टी नेताओं के दबाव में किया गया। सरकार की नशा विरोधी नीति केवल इवेंटबाजी और हैडलाइन मैनेजमेंट तक सीमित है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को कांग्रेस सरकार अपना बताकर अपनी नाकामी नहीं छिपा सकती।
नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन, डिटेंशन अथॉरिटी की नियुक्ति, इंटीग्रेटेड ड्रग प्रिवेंशन पॉलिसी, पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय और नशे से होने वाली मौतों में कमी जैसे प्रभावी कदम किस सरकार ने उठाए थे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में नशा सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है और सरकार इस पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे की ओवरडोज से आए दिन मौतें हो रही हैं। नशा निवारण केंद्रों की स्थिति दयनीय है और मेडिकल कॉलेजों में पुनर्वास के लिए समर्पित वार्ड तक नहीं हैं। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने वाली योजनाएं बंद पड़ी हैं, जिससे नशे की समस्या और गंभीर हो गई है।
इस बीच जयराम ठाकुर ने दिल्ली में भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाइयों को छुएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



