किसानों को उच्च कृषि तकनीकें अपनाने का आह्वान

मंडी, 28 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश जायका कृषि परियोजना की टीम ने खंड परियोजना प्रबंधक इकाई मंडी की उठाऊ सिंचाई योजना कसारला और बहाव सिंचाई योजना सियां की कुहल का दौरा किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट विशेषज्ञ डॉ. आर.एस. ठाकुर ने किसानों को उच्च कृषि तकनीकें अपनाने और परियोजना से जुड़े रिकॉर्ड्स के महत्व के बारे में जानकारी दी। डॉ. आर.एस. ठाकुर ने किसान विकास संघ के रिकॉर्ड्स का निरीक्षण किया, सिंचाई योजना के प्रभावी संचालन के लिए प्रबंधन समिति की भूमिका पर संवेदनशीलता बढ़ाना शामिल था। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक प्रेरकों , स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और किसानों के साथ फसल रिकॉर्ड और उत्पादन के प्रबंधन पर भी बातचीत की।

किसानों को मजबूत कॉमन इंटरस्ट ग्रुप्स बनाने और संगठित कृषि कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए किसान उत्पादक संगठन बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की फसलों के प्रदर्शन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरे में डॉ. हेम राज वर्मा जिला परियोजना प्रबंधक, डॉ. खूब राम विषयवाद विशेषज्ञ, डॉ. राजेश कुमार खंड परियोजना प्रबंध और अमित कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा