'कलर्ड जेमस्टोन्स' थीम के साथ जयपुर ज्वैलरी शो 19 से 22 दिसंबर तक

जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। देश के प्रमुख बी2बी एवं बी2सी जेम्स–ज्वैलरी इवेंट ‘जयपुर ज्वैलरी शो’ (जेजेएस) का आयोजन इस वर्ष 19 से 22 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में होगा। ‘कलर्ड जेमस्टोन्स—शेपिंग ड्रीम्स इन एवरी कलर’ थीम पर आधारित इस शो में अब तक के सर्वाधिक 1227 बूथ लगाए जाएंगे। शो में 660 एग्जीबिटर्स हिस्सा लेंगे, जिनमें देश–विदेश से जेमस्टोन, सोने–चांदी की ज्वैलरी से जुड़े प्रमुख ब्रांड शामिल हैं।

जेजेएस मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि दिसंबर शो अपनी पहचान विश्व स्तर पर स्थापित कर चुका है और इस बार बूथों की संख्या सर्वाधिक होगी। उन्होंने कहा कि 2003 में 67 बूथों से शुरू हुआ यह शो अब 1227 बूथों तक पहुंच चुका है, जो इसके विस्तार और विश्वसनीयता को दर्शाता है। कार्यक्रम का उद्घाटन 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ अमेरिका (जीआईए) के अध्यक्ष एवं सीईओ प्रीतेश पटेल करेंगे।

वाईस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने बताया कि इस बार 624 गोल्ड ज्वैलरी, 314 लूज स्टोन, 74 सिल्वर ज्वैलरी और 74 एलाइड मशीनरी बूथ लगाए जाएंगे। ज्वैलरी सेक्शन में करीब 66 प्रतिशत हिस्सेदारी डिजाइनर बूथों की होगी, जिससे विजिटर्स को नवीनतम डिजाइन देखने को मिलेंगे। खटोरिया ने बताया कि शो में देश के लगभग 1000 टॉप ज्वैलरी रिटेलर्स और करीब 8,000 ट्रेड विजिटर्स के साथ लगभग 50,000 घरेलू व विदेशी आगंतुक शामिल होंगे।

इस वर्ष शो में पिंक क्लब जैसे एक्सक्लूसिव बी2बी पवेलियन को भी शामिल किया गया है, जिसमें 74 प्रीफैब्रिकेटेड बूथ होंगे। इसके अलावा 20 दिसंबर को नेटवर्किंग डिनर का आयोजन होगा, जिसमें प्रदर्शक और रिटेलर्स आपसी संवाद कर सकेंगे।

जेजेएस प्रवक्ता अजय काला ने कहा कि शो को पर्यटन विभाग के वार्षिक कैलेंडर में शामिल किए जाने के बाद इसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत हुई है। उन्होंने बताया कि इस बार मीडिया ब्लिट्ज अभियान के तहत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो और आउटडोर विज्ञापन के माध्यम से व्यापक प्रचार किया जाएगा।

शो में जेजेएस–आईजे डिजाइन अवॉर्ड्स का 15वां संस्करण भी आयोजित किया जाएगा। कुल 834 प्रविष्टियों में से चयनित डिजाइनों को 19 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा। जूरी में डिजाइन, जेमोलॉजी, आर्किटेक्चर और फैशन से जुड़े विशिष्ट विशेषज्ञ शामिल हैं।

जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) भी इस बार आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें 67 बूथों पर डिजाइनर और कारीगर लाइव क्राफ्ट डेमोंस्ट्रेशन देंगे। आठ से अधिक प्रमुख डिजाइन संस्थानों के युवा डिजाइनर अपनी कृतियों का प्रदर्शन करेंगे।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस बार ब्रांडिंग में कैनवास का उपयोग किया जाएगा और परिसर में पैट बॉटल क्रशर मशीन भी लगाई जाएगी। शो का समय बिजनेस विजिटर्स के लिए सुबह 10 से शाम 7 बजे और आम विजिटर्स के लिए दोपहर 1:30 से शाम 7 बजे तक रहेगा।

जेजेएस के आयोजन में जीआईए, डीटीसी, जीजेईपीसी, आईबीजेए, एनजीजेसीआई सहित कई राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय संस्थान पार्टनर के रूप में जुड़ेंगे। सुरक्षा के लिए 500 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे और प्रवेश बारकोड आधारित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrashekhar kuntal