आर्मी डे की रिहर्सल से गूंजा जयपुर, सड़कों पर उतरी सेना की शक्ति

आर्मी डे की रिहर्सल से गूंजा जयपुर, सड़कों पर उतरी सेना की शक्ति

जयपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। 15 जनवरी 2026 को जयपुर में होने वाली आर्मी डे परेड को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सेना की ओर से शहर की सड़कों पर रिहर्सल शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को हुई रिहर्सल में सेना के मार्च पास्ट, टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का अभ्यास किया गया। इस दौरान हेलिकॉप्टरों की फ्लाई-पास्ट की भी प्रैक्टिस हुई, जिससे शहर का आसमान देश भक्ति के रंग में रंग गया।

रिहर्सल के दौरान सैन्य सुरक्षा बल की टुकड़ियां फ्लैग मार्च करती नजर आईं। इस अभ्यास में नेपाल आर्मी का बैंड भी शामिल हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर महल रोड और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्थाएं पहले से लागू कर दी गई हैं, जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

जयपुर के लिए यह आयोजन ऐतिहासिक होने जा रहा है। पहली बार आर्मी डे परेड सैन्य छावनी की सीमाओं से बाहर आयोजित की जाएगी। मुख्य परेड 15 जनवरी को महल रोड (जगतपुरा) पर होगी। इससे पहले 9, 11 और 13 जनवरी को रिहर्सल आयोजित की जाएगी, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे। हर रिहर्सल और मुख्य आयोजन में करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

आर्मी डे परेड के दौरान लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों की फ्लाई-पास्ट, सैन्य टुकड़ियों का मार्च, टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक और सेना की आधुनिक युद्ध क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। परेड में नेपाल आर्मी का बैंड भी विशेष आकर्षण रहेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सेना और आम लोगों के बीच जुड़ाव को और मजबूत करना है।

आर्मी डे के अवसर पर 15 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में ‘शौर्य संध्या 2026’ का आयोजन होगा। इसका पूर्वाभ्यास 10 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम में फर्स्ट डे कवर का विमोचन, शहीदों के परिजनों का सम्मान, परंपरागत युद्ध कलाओं का प्रदर्शन और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित लाइट एंड साउंड शो शामिल रहेगा। इस दौरान करीब 1000 ड्रोन का भव्य शो भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी जयपुर आने की संभावना है।

आर्मी डे समारोह के तहत 8 से 12 जनवरी 2026 तक सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसमें आमजन सेना की आधुनिक हथियार प्रणालियों और रक्षा तकनीकों को नजदीक से देख सकेंगे। यह प्रदर्शनी युवाओं में देशभक्ति और सेना के प्रति समझ बढ़ाने का माध्यम बनेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश