एंबुलेंस सेवा कर्मचारियों की समस्याओं का सरकार तुरंत समाधान करे: जयराम ठाकुर

शिमला, 25 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश की 102 और 108 एंबुलेंस सेवाएं आपातकालीन सेवाएं हैं और इनके प्रभावित होने से आम लोगों की जान पर बन सकती है। उन्होंने गुरुवार को शिमला में कहा कि इन सेवाओं से जुड़े कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर काम बंद करने का ऐलान किया है, जो बेहद गंभीर मामला है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे इस पर तुरंत और गंभीरता से काम करें, ताकि किसी भी हालत में एंबुलेंस सेवाएं बाधित न हों और लोगों को समय पर इलाज मिल सके।

जयराम ठाकुर आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर शिमला पहुंचे थे। उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ रिज मैदान स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ रिपन अस्पताल में मरीजों को फल भी वितरित किए।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का हमेशा ऋणी रहेगा। अटल जी ने हिमाचल में सिर्फ अपना घर ही नहीं बनाया, बल्कि इस प्रदेश को अपना घर माना।

उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से कठिन हिमाचल में सड़कों की कमी एक बड़ी समस्या थी, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का सपना देखा, जिससे आज हिमाचल की आधे से अधिक ग्रामीण सड़कें बनी हैं और लोगों के कंधों से सफर का बोझ कम हुआ है। अटल जी के औद्योगिक पैकेज से ही बद्दी एशिया का बड़ा फार्मा हब बना, जिससे प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये का राजस्व और बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिला।

जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल भी अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। यह टनल आज हिमाचल के लिए हर दृष्टि से वरदान साबित हो रही है, चाहे वह कनेक्टिविटी हो, पर्यटन हो या सामरिक महत्व। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में देश और प्रदेश में सड़क नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ है और हर साल सैकड़ों गांव मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा