बैकुंठपुर जंगल में वनदुर्गा पूजा को लेकर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जलपाईगुड़ी, 02 जनवरी (हि. स.)। जिले के राजगंज ब्लॉक के फाड़ाबाड़ी के समीप बैकुंठपुर के घने जंगल में स्थित वनदुर्गा मंदिर में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है। शुक्रवार तड़के से ही दूर-दराज से श्रद्धालु समूह में मंदिर पहुंचने लगे है।
घने जंगलों के बीच स्थित इस स्थायी मंदिर में प्राचीन रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार आज देर रात देवी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। भक्त मां के दर्शन कर मन्नतें मांग रहे हैं और पूजा-पाठ में भाग ले रहे है।
इस पूजा के साथ लंबी परंपरा और इतिहास जुड़ा हुआ है। मान्यता है कि यह स्थान देवी चौधुरानी और भवानी पाठक की स्मृतियों से जुड़ा है और इसका उल्लेख साहित्य सम्राट बंकिमचंद्र चटर्जी के प्रसिद्ध उपन्यास ‘देवी चौधुरानी’ में भी मिलता है। पहले यहां ठुनठुनिया मां की पूजा होती थी, लेकिन बाद में यह पूजा वनदुर्गा पूजा के नाम से प्रसिद्ध हो गई।
श्रीश्री मां वनदुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य राजू साहा ने बताया कि यह पूजा आम लोगों की आस्था और विश्वास से जुड़ी हुई है और हर वर्ष पौष महीने की पूर्णिमा तिथि की रात को आयोजित की जाती है। इस वर्ष वनदुर्गा पूजा का 45वां वर्ष है।
उन्होंने बताया कि सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।
उन्होंने कहा कि आज शाम के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश निषिद्ध रहेगा। अगले दिन समय पर मंदिर खोला जाएगा और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा कमेटी के साथ-साथ प्रशासन की ओर से भी कड़ी निगरानी रखी गई है। पूजा कमेटी को उम्मीद है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का समागम होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



