बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर दो मकान मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
जम्मू, 5 जनवरी (हि.स.)। बहू फोर्ट पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए अनिवार्य पुलिस सत्यापन के बिना किरायेदारों को रखने के आरोप में दो मकान मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गणतंत्र दिवस समारोह और संबंधित सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए किरायेदार सत्यापन मानदंडों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे नियमित सत्यापन और प्रवर्तन अभियान के तहत ये मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार शकीला पत्नी प्रीतम चंद निवासी राजीव नगर, नरवाल और रोहित कुमार पुत्र स्व. धर्मपाल निवासी नरवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी मकान मालिकों से एक बार फिर किरायेदार सत्यापन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की है। नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में पूर्ण सहयोग दें।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



