घरोटा क्षेत्र में जम्मू पुलिस द्वारा मवेशी तस्करी की एक और कोशिश नाकाम
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस ऑपरेशन कामधेनु के तहत मवेशी तस्करों पर शिकंजा कसती जा रही है। विशिष्ट सूचना के आधार पर घरोटा पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने घरोटा क्षेत्र में मवेशी तस्करी की एक कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।
इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दो मवेशियों को बचाया और आरोपी सलीम अली पुत्र सैफ निवासी कंगार को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में घरोटा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 223 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत एफआईआर संख्या 110 दर्ज की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



