जम्मू पुलिस ने निजी घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से कनैक्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

जम्मू, 05 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू पुलिस ने निजी घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे जम्मू पुलिस कंट्रोल रूम से कनैक्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस तकनीक से जांच में तेजी आने के साथ-साथ पुलिस की सूचना तंत्र पहले से अधिक मजबूत होगा। इस तकनीक के सहयोग से पुलिस को वारदात स्थल पर जाकर सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि कंट्रोल रूम से ही मौका-ए-वारदात की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल जाएगी।

कि जम्मू पुलिस के पास एक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सैंटर है जो सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फीड लेता है। पुलिस द्वारा निरंतर आम लोगों को भी अपने घरों और दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि इन सभी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA