जम्मू के एसएसपी ने जिला पुलिस लाइन्स में अपराध सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
जम्मू, 07 जनवरी (हि.स.)। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह जेकेपीएस ने आज को जिला पुलिस लाइन्स में अपराध सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सभी जोनल एसएसपी एसपी ऑपरेशंस जम्मू सभी एसडीपीओ डीएसपी डीएआर, डीएसपी मुख्यालय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एफएसएल प्रभारी सभी एसएचओ और जम्मू जिले के पुलिस चौकियों के प्रभारी उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत में एसएसपी जम्मू ने सभी अधिकारियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और पिछले वर्ष क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने के साथ-साथ नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन सिंदूर अभियान बाढ़ जैसी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए सभी अधिकारियों और जवानों के प्रयासों की सराहना की।
एसएसपी जम्मू ने वर्ष 2025 के दौरान जम्मू जिले की पुलिस द्वारा सुरक्षित जम्मू के लिए उठाए गए अभिनव उपायों सहित अपराध की स्थिति कानून व्यवस्था और प्रमुख पुलिसिंग परिणामों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। वर्ष 2025 में जम्मू जिले में 4134 एफआईआर दर्ज की गईं। जो पिछले पांच वर्षों में सबसे कम है।
इसी अवधि में 5122 मामलों का निपटारा किया गया जिनमें 1968 पुराने मामले और 3154 नए मामले शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



